*मशरक में श्राद्धकर्म में मुंडन संस्कार के उपरांत नहाने के दौरान दो डूबे,एक की मौत*
🟫⬜⬛🟪🟩🟫⬜⬛🟪
मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह श्राद्ध कर्म में मुडंन की विधी कराने के दौरान पोखरे में नहाने के दौरान दो शख्स गहरे पानी में डूब गए। जिन्हें परिजनों ने निकाल अचेतावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी दूधनाथ राय का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और घायल उमेश राय का 22 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मिथुन की दादी के श्राद्धकर्म में मुंडन की विधि के लिए बली बिशुनपुरा पोखर के पास सभी परिजन गये थे। वहीं पर मुंडन के बाद पोखरे में नहाने के दौरान पैर फिसलने पर पोखरे के गहरे पानी में डूब गए। मृतक एक भाई और दो बहन हैं। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजनों के चित्कार से सीएचसी का माहौल गमगीन हो गया।घटना के बारे में जजौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वरूण राय ने बताया कि मिथुन की दादी का निधन बीते दिनों पहले हुआ था उसी मे रविवार को मुंडन संस्कार की रस्म थी जिसमें सभी मुंडन कराने के बाद पोखरे में बारी बारी नहाने जा रहें थें कि दोनों का पैर फिसल गया और पोखरे का सौंदर्यीकरण की वजह से गढ़े में गहरे पानी में डूब गए जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गए थे पानी में निकाल आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
*👉🏻पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा*
मृतक अमित पढ़ाई में तेज बेहद होनहार लड़का था उसके कुशल संगत व्यवहार का चर्चा कर सभी लोग के आंखों में आंसू छलक जा रहे है। मुण्डन के बाद स्नान करने गए लड़को के डूबने की ख़बर सुनते ही स्थानीय लोगो की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जमादार ओम प्रकाश यादव,अजय कुमार सिंह के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही एक अचेत युवक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।